टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंतक के लिए शुक्रवार की सुबह काफी खराब रही. चोट के कारण पंत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना गया था ऐसे वो अपने घर वापस आ रहे थे. तड़के सुबह पंत की मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

पंत को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद भारतीय फैंस पंत को चोटिल देखकर काफी निराश नजर आ रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं. ऐसे में आईये एक नजर डालते हैं इस पूरे घटनाक्रम पर..

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से ही खबरों में उनके हालातों के बारे में उनके फैंस को जानकारी मिली जिसके बाद सभी लोग हतप्रभ रह गए कि आखिर ये हुआ कैसे ? डिवाइडर की हालत देखकर साफ लगता है कि गाड़ी कुछ दूर तक घिसटती हुई गई थी और जैसे ही वो रुकी उसमें आग लग गई.

पंत इस दौरान गाड़ी में अकेले थे और सिर पर लगी चोट की वजह से खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था, पंत ने खुद बताया कि वो कैसे आग लगने के बाद गाड़ी में से विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले और हाईवे के बीच में जाकर लेट गए जिसके बाद आसपास के लोगों ने उनकी मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

पंत नए साल के मौके पर पर अपनी मां और परिवार को सरप्राइज देकर उनके साथ छुट्टियां मनाने का सोच रहे थे. इसी प्लान के तहत उन्होंने देर रात दिल्ली से गाड़ी उठाई और देहरादून के लिए चल दिए. वो गाड़ी में अकेले थे और उनके साथ कोई भी नहीं था.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 5-30 बजे के आस-पास की आंखे नींद की वजह से झपकी ले गई और उनकी गाड़ी जोकि अच्छी-खासी स्पीड में थी वो दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई. एक्सीडेंट देखकर कुछ लोग भी जमा हुआ और वहां से गुजर रही गाड़ियों ने भी रुककर मदद करने की कोशिश की.

पंत को तुरंत पास के सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां पर मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें देहरादून के मैक्स हास्पिटल में एडमिट करवाया गया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक उन्हें कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन उनके घुटने का लिंगामेंट फट गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here