शिवसेना बिहार विधानसभा चुनाव में अपने 40 से 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कह चुकी है. इस वक्त शिवसेना का महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन है. वहीं बिहार में गठबंधन पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का कहना है कि स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं.

संजय राउत ने बताया कि वह अगले सप्ताह पटना जाएंगे. अभी तक गठबंधन को लेकर किसी से बात नहीं हुई है. पप्पू यादव सहित बिहार की कई स्थानीय पार्टियां शिवसेना से बात करना चाहती हैं.

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी और उनका पीडीए गठबंधन घरों में बैठकर ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलते बल्कि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैं. ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद आसिफ और ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसी अहमद ने पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की.

पप्पू यादव ने कहा था कि एनडीए हो या महागठबंधन वहां छोटे दलों को सम्मान नहीं दिया जाता. महागठबंधन में कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि छोटे दलों की हिफाजत करती मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here