image credit-getty

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-सात उत्तर प्रदेश की भी 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके अलावा कर्नाटक, नागालैंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश में इसी दौरान चुनाव होने हैं. मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों की सूची तो पहले ही जारी कर दी गई थी, तो वहीं यूपी के प्रत्याशियों की सूची चयन में लगातार देरी हो रही थी.

अब पार्टी हाईकमान की ओर से उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, और नागालैंड की 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बीजेपी राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री के मुताबिक नौगांवा सादात से संगीता चौहान, बुलंदशहर से ऊषा सिरोही को टिकट दिया गया है. उसके अलावा टुंडला से प्रेमपाल धनगर को टिकट दिया गया है.

घाटमपुर की सीट इस बार चुनाव आयोग ने एससी के लिए रिजर्व रखी थी जिस वजह से वहां पर उपेंद्र पासवान को पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार को और मल्हनी से मनोज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.

नागालैंड की भी एक सीट पुंगरो किफिर पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं जो एसटी के लिए रिजर्व है, इस वजह से वहां से पार्टी ने लिरिमांग संगटम को टिकट दिया गया है. वहीं कर्नाटक के सिरा से राजेश गोवदा और आरआर नगर से मुनिरथना को प्रत्याशी घोषणा की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here