उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी के किनारे बसे दर्जनों गावों को कटान से बचाने के लिए बांध निर्माण की मांग को लेकर युवा चेतना की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत अब रोहित सिंह ने बलिया के नसीराबाद से गांव-घर संपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है.

रोहित सिंह ने नसीराबाद के अलावा मुबारकपुर, देवरिया कला, सरफुद्दीन, दरामपुर, खोड़ीपाकड़ गांवों का दौरा कर बांध निर्माण हेतु जनसमर्थन मांगा. युवा चेतना प्रमुख ने कहा कि मालदेपुर मोड़ से गंगा नदी अब मुश्किल से 700 मीटर की दूरी पर रह गई है परंतु योगी सरकार सोई हुई है.

उन्होंने कहा कि युवा चेतना पूरी ताकत के साथ बांध निर्माण हेतु प्रयासरत है. रोहित सिंह ने कहा कि योगी सरकार को जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं है. हम सड़क पर जनता के अधिकारों की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा चेतना को जनता सहयोग करे हम परिवर्तन करेंगे.

रोहित सिंह ने कहा कि गाँव-घर बचाओ यात्रा के समापन के बाद बलिया में बांध निर्माण को लेकर बड़ा प्रदर्शन होगा. इस अवसर पर अजय राय मुन्ना, बैजू राय, लक्ष्मण मिश्रा, राम सिंहासन मिश्रा, अजय ओझा, सैफ नवाज, आदित्य चौबे, राहुल राय, शिवम राय आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here