IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपये का फायदा लेना चाहते हैं तो आधार कार्ड के वैरिफिकेशन के लिए तैयार हो जाईये, क्योंकि नए नियमों के मुताबिक देश के कुछ राज्यों में इस स्कीम का पैसा लेने के लिए 31 मार्च 2021 तक हर हाल में आधार लिंक करवाना होगा. वरना जो पैसा अभी इस योजना के तहत मिलता है वो मिलना बंद हो जाएगा.

ऐसे राज्यों में जम्मूकश्मीर, असम और मेघालय शामिल हैं. हालांकि बाकी राज्यों में तो एक दिंसबर 2019 से ही आधार को अनिवार्य कर दिया गया है बिना आधार के अब किसी को भी पैसा नहीं दिया जाएगा. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से शुरु से ही आधार कार्ड की मांग की जा रही थी, लेकिन इस समय सरकार की ओर से ज्यादा दबाव नहीं था. बाद में इसे अनिवार्य कर दिया गया, ये इसलिए किया गया जिससे ये लाभ असली किसानों को ही मिले.

गौरतलब है कि लाभ की राश केवल पीएम-किसान-पोर्टल पर राज्य-केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा अपलोड किए गए लाभार्थियों के आधार सीडेड डेटा के ही जरिए जारी की जाती है. इसके लिए आपका जिस बैंक में अकाउंटड होगा उस बैंक की शाखा में जाना होगा. वहां अपने साथ आधार कार्ड की प्रति ले जाएं.

और वहां पर मौजूद बैंक कर्मचारियों से कहें कि उनके आधार से खाते को लिंक कर दे. आधार कार्ड की फोटोकापी पर एक जगह साइन कर दें. ये सुविधा सभी बैंकों में मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here