उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी में हुई बगावत को लेकर अब सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं. मायावती ने आज कहा कि वो सपा को हराने के लिए भाजपा को भी वोट देगी तो प्रियंका गांधी को उन्हें घेरने का मौका मिल गया.

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मायावती के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए पूछा कि इसके बाद भी कुछ बाकी है? दरअस्ल प्रियंका गांधी इससे पहले भी कई बार मायावती पर निशाना साध चुकी हैं.

कुछ दिनों पहले उन्होंने मायावती को बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता कह दिया था. हाथरस मामले में भी उन्होंने मायावती को घेरा था. इससे पहले मायावती ने राजस्थान में बसपा विधायकों को व्हिप जारी किया था.

बता दें कि आज मायावती ने कहा कि सपा से गठबंधन करना और मुकदमा वापस लेना उनकी सबसे बड़ी भूल थी. उन्होंने कहा कि 2 जून 1995 का केस वापस लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी, हमें इसपर गहनता से विचार करना चाहिए था.

बसपा सुप्रीमों ने कहा कि हमने फैसला किया है कि भविष्य में होने वाले विधान परिषद के चुनावों में सपा के प्रत्याशी को हराने के लिए हम पूरी ताकत झोकेंगे. इसके लिए चारहे हमें बीजेपी के प्रत्याशी को वोट देना पड़े तो भी हम देंगे मगर सपा को जीतने नहीं देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here