बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों पर होने वाले मतदान के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम पांच बजे के बाद से दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. ये रैलियां छपरा, समस्तीपुर, बगहा और पूर्वी चंपारण में होंगी.

पीएम ने अपनी रैलियों से महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में एक तरफ बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है जो बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं जो अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है, वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन है. इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देता नहीं है.

पीएम ने कहा कि इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं. जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं. गरीब, गरीब, गरीब… जब चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखकर लेते हों, वो विकास के हर प्रयास का विरोध ही करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया. बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने. महल बने, तो किसके बने. बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों का काफिला बना, तो किसका बना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here