image credit-social media

कानपुर के बिकरू गांव में तीन जुलाई की रात को हुई घटना के चार माह बीत जाने के बाद भी उस घटना जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब तक इस मामले से जुड़े 31 ऑडियो वायरल हो चुके हैं. ये ऑडियो कौन वायरल कर रहा है इस बाबत पुलिस को कुछ भी पता नहीं है.

बिकरू गांव की घटना में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के वायरल ऑडियो से पुलिस, नेता, अधिकारी के बीच साठगांठ कर हो रहे भ्रष्टाचार की भी सच्चाई सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि घटना के दिन शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के पास तीन मोबाइल थे.

एक सीयूजी नंबर, एक प्राइवेट मोबाइल जो कि गाड़ी में रह गया था और एक मोबाइल उनकी जेब में था. आईजी रेंज का कहना है कि सीओ के पास दो मोबाइल थे जिन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

image credit-social media

सीओ के रिश्तेदार का कहना है कि उनके पास तीन मोबाइल थे, जो मोबाइल उनकी शर्ट की जेब में था उसके बारे में अब तक किसी को कुछ भी पता नहीं है. अब बड़ा सवाल ये है कि तीसरा मोबाइल किसके पास है, घटना से जुड़े ऑडियो कौन वायरल कर रहा है, पुलिस इसकी जांच अब तक क्यों नहीं कर पाई है.

जानकार बता रहे हैं कि पुलिस अगर चाहती तो वायरल रूट को फॉलो करके वायरल करने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकती थी मगर ऐसा हुआ नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here