बिहार विधानसभा चुनाव का मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होता जा रहा है. आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम पांच बजे से दूसरे चरण की सीटों पर होने वाले चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. एक ओर पीएम मोदी विपक्ष को घेर रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा हुआ है.

आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नितीश सरकार को घेरने का अनोखा तरीका अपनाते हुए राजधानी पटना में कूड़े के ढेर पर प्रेस कांफ्रेंस कर डाली.

पटना के जीपीओ के पास स्थित कूड़े के ढेर के पास मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा नितीश सरकार में शहरों को कूड़े के ढेर में तब्दील कर दिया है, लोगों को पीने का स्वच्छ पानी तक नहीं मिल रहा है.

सुरजेवाला ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में 10 लाख की आबादी वाले 47 शहरों की सूची में पटना सर्वाधिक गंदगी वाला शहर माना गया है. सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में दस जिले ऐसे हैं जहां का पानी इंसानों के पीने लायक नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि नल जल योजना में भ्रष्टाचार हुआ है, नमामि गंगे की 20 प्रतिशत राशि भी बिहार में खर्च नहीं की गई है. हालत ये है कि बिहार की जनता को पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

बता दें कि बिहार में 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान और सात नवंबर को तीसरे व अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here