प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के उप सभापति को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें निशाने पर ले लिया. तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार की बात करेंगे और चुनाव ख़त्म होते ही बिहार को भूल जाएंगे. उन्होंने बिहार में बाढ़ की स्थिति पर आंकलन को लेकर भी सवाल किया.

तेजस्वी ने कहा कि वे अब बिहार की बात करते रहेंगे और चुनाव ख़त्म होते ही वे बिहार को भूल जाएंगे. पीएम ने अभी तक यहां बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम नहीं भेजी है. जहां तक फ़ार्म बिलों का सवाल है, हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल, मंगलवार की सुबह राज्यसभा उपसभापति हरिवंश धरने पर बैठे सांसदों के लिए खुद चाय लेकर पहुंचे थे. इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी. आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here