बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. वह 2021 के फरवरी महीने में रिटायर होने वाले थे, लेकिन पांच महीने पहले ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी है. अब डीजी होमगार्ड एसके सिंघल को डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है. गृह विभाग ने यह अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी.

अब अटकलें शुरू हो गयी हैं कि विधानसभा चुनाव में गुप्तेश्वर पांडेय उतर सकते हैं. उनकी हाल ही में जदयू के बक्सर जिलाध्यक्ष के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी.

जिसके बाद उनके बक्सर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा शुरू हो गयी. वीआरएस लेने के बाद अब लगभग तय माना जा रहा है कि वे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर नजर आएंगे. इससे पहले साल 2009 में आईजी रहते हुए गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस लिया था. तब उनके बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा हुई थी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ था और उन्होंने वीआरएस भी वापस ले लिया था.

गुप्तेश्वर पांडेय 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. संयुक्त बिहार में कई जिलों के एसपी और रेंज डीआईजी के अलावा वे मुज्जफरपुर के जोनल आईजी भी रहे हैं. डीजी बीएमपी का भी वह पद संभाल चुके हैं. साल 2019 में केएस द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने के बाद फरवरी 2019 में वह बिहार के डीजीपी नियुक्त किए गए थे. गुप्तेश्वर पाण्डेय हाल ही में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here