सबके लिए एक समान शिक्षा की मांग करने वाले राधेश्याम यादव को आज दिल्ली में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी मांग का ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. राधेश्याम पिछले कई सालों से एकसमान शिक्षा की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं.

मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर से एकसमान शिक्षा की मांग को लेकर आज से सांसदों के आवास पहुंचकर ज्ञापन देने की शुरूआत की. इसी क्रम में आज उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को संबोधित ज्ञापन सौंपा. राधेश्याम यादव ने कहा कि 25 सितंबर को वो इसी संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ज्ञापन सौपेंगे.

बता दें कि राधेश्याम यादव वर्ष 2018 से अब तक अपनी इस मांग को लेकर साइकिल यात्रा, पद यात्रा, दण्डवत मार्च करते आ रहे हैं. उन्होंने पीएमओ दिल्ली, मुख्यमंत्री पश्चिमी बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के कार्यालय पर दण्डवत मार्च करते हुए पूरे देश में अमीर, गरीब, नेता, मंत्री, नौकरशाह सबके लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की.

वो इसे लेकर देश के कई जिम्मेदारों को पत्र भी दे चुके है. राधेश्याम यादव ने बताया कि जब तक यह व्यवस्था लागू नही हो जाती तब तक उनका अभियान जारी रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here