बिहार में एक तरफ दूसरे चरण का मतदान चल रहा है तो दूसरी तरफ तीसरे और अंतिम चरण वाली सीटों पर जोरदार प्रचार चल रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान उनके निशाने पर विपक्षी दलों के नेता हैं.

बिहार के सहरसा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता का ये अभूतपूर्व उत्साह और उमंग बता रही है कि बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार बनाना तय कर लिया है. उन्होंने कहा कि नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बनाने का आपका संकल्प साकार होने जा रहा है.

बिना नाम लिए विपक्ष दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को जंगलराज बनाने वालों के साथी, उनके करीबी ये चाहते हैं कि आप भारत माता की जय के नारे न लगाएं. छठी मैया को पूजने वाली धरती पर जंगलराज के साथी चाहते हैं कि भारत माता की जय के नारे न लगें.

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के हर जिले में कम से कम एक ऐसा उत्पाद है जो देश और विदेश के बाजारों में धूम मचा सकता है. आत्मनिर्भर बिहार के लिए हर जिले में इन उत्पादों को निखारने, संवारने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि आने वाले दिनों में धनतेरस, दीवाली, छठ का त्योहार आ रहा है. मेरा आपसे आग्रह है कि जितना संभव हो सके, लोकल चीजें ही खरीदें, इससे दीवाली सिर्फ आपके घर ही नहीं, उस गरीब सामान बेचने वाले के घर भी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here