बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख करीब आने से पहले ही प्रचार अपने शबाब पर होगा. बिहार के आसमान पर हेलीकॉप्टर मंडराना शुरू हो जाएंगे. सभी दलों के बड़े-बड़े नेता बिहार की जनता से संवाद बनाते नजर आएंगे.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. पीएम मोदी बिहार में एक के बाद एक ताबड़तोड़ 12 रैलियां करेंगे. रैलियों के मंच पर पीएम मोदी के अलावा नितीश कुमार, जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी भी नजर आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का शेड्यूल कुछ प्रकार है.

पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी 23 अक्टूबर को बिहार के सासाराम से चुनावी रैलियों की शुरूआत करेंगे. इसी दिन गया और भागलपुर में भी उनकी रैलियां होंगी.

इसके बाद जिस दिन बिहार में पहले चरण के मतदान हो रहा होगा उस दिन यानि कि 28 अक्टूबर को पीएम दरभंगा में पहली रैली करने के बाद पटना में ही दो अन्य रैलियों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को पहली रैली छपरा और उसके बाद पूर्वी चंपारण व समस्तीपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे.

चौथे और अंतिम बार पीएम 3 नवंबर को बिहार जाएंगे. इस दिन यहां दूसरे चरण का मतदान हो रहा होगा. इसी दिन पीएम मोदी पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here