उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्यौगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर के बाद अब ताजनगरी आगरा में भी मेट्रो ट्रेन के काम की शुरूआत होने जा रही है. पीएम मोदी एक दिसंबर को आगरा मेट्रो का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय हो चुका है. एक दिसंबर को आगरा मेट्रो की आधारशिला रखी जाएगी. पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से दिल्ली से ही आगरा मेट्रो का शिलान्यास करेंगे, सीएम योगी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए निर्धारित स्थानों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक टीडीआई मॉल के सामने पहले स्टेशन की आधारशिला रखी जाएगी. बता दें कि सिकंदरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक 14 किलोमीटर के पहले रूट के लिए एक दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा.

कुल 6 स्टेशन बनने हैं जिसमें तीन भूमिगत होंगे. पहले फेज में 273 करोड़ की लगात से तीन स्टेशन और चार किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनेगा.

बता दें कि लखनऊ में मेट्रो की शुरूआत सपा सरकार में हुई थी. कानपुर में भी अखिलेश यादव ने मेट्रो का शिलान्यास किया था मगर योगी सरकार ने बाद में फिर से शिलान्यास कर काम तेज किया. माना जा रहा है कि कानपुर में आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो की शुरूआत 2021 में हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here