image credit-social media

ताबूत बनाने वाले जिस शख्स को हाल ही में उसके घर में गिरे उल्का पिंड के बदले 13 करोड़ रुपये मिलने की बात सामने आई थी, अब उस शख्स ने कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है.

डंडोनेशिया के नार्थ सुमात्रा में रहने वाले जोशुआ हुतागलंग ने इस संदर्भ में कहा है कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसे उल्का पिंड के बदले में महज 10 लाख रुपये ही दिए गए. जबकि उसकी कीमत हीं ज्यादा थी.

जोशुआ ने कहा कि उसके साथ धोखा है क्योंकि अमेरिका के अंतरिक्ष विशेषज्ञ जारेंड कालिन्स ने उनसे वो उल्का पिंड बेहद सस्ती कीमत में खरीद लिया था जबकि उसकी कीमत विदेशी मीडिया के अनुसार ज्यादा थी.

न्यूज वेबसाइट द स्टार की खबर के मुताबिक जोशुआ हुतागलंग ने कहा इस बारे में बताया कि उल्का पिंड के बदले में उसके करोड़पति बनने की जो खबरें विदेशी मीडिया में चल रही है वो सही नहीं है.

जोशुआ ने कहा कि ये उल्का पिंड के बदले में मुझे 10 लाख रुपया मिले, इस सारी रकम को अपने गांव में एक चर्च बनाने और विकलांगों व अपने परिवार की मदद के लिए खर्च कर दी. अब मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं कि मेरे साथ धोखा हुआ है. क्योंकि वो उल्का पिंड कहीं ज्यादा कीमत का था और मुझे ये सब विदेशी मीडिया की खबरों से पता चला.

गौरतलब है कि ये मामला इसी साल अगस्त के महीने का है, ताबूत बनाकर अपने परिवार का गुजारा करने जोशुआ बीते एक अगस्त को अपने घर के आंगन में काम कर रहे थे, उक्त समय ही घर की छत को तोड़ता हुआ फुटबाल के आकार का एक पत्थर आकर गिरा है क्योंकि उसकी आवाज बहुत तेज थी.

जोशुआ की पत्नी ने जब उसे छूने की कोशिश की तो वो काफी गर्म था जिसके चलते उन्होंने एक कुदाल की मदद से उस पत्थर को उठाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here