उत्तर प्रदेश की सियासत में आज दिनभर उथल-पुथल मची रही. यहां की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले दल बदल का दौर देखने को मिला. बसपा के कई विधायकों ने बगावती रूख दिखाए. आज उन बागी विधायकों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात भी की.

राज्यसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने जो दांव चला वो था तो बहुत सटीक मगर शाम होते होते उनका ये दांव बेकार साबित हुआ. उन्होंने जिस निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर उम्मीदवार बनाया था उसका पर्चा ही खारिज हो गया. वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पाटी के प्रत्याशी रामजी गौतम का नामांकन पूरी तरह सही पाया गया.

अब उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है. हालांकि प्रकाश बजाज हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं. पर्चा खारिज हो जाने के बाद प्रकाश बजाज ने कहा कि वो गुरूवार को हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे. अगर उन्हें राहत न मिली तो बसपा उम्मीदवार का राज्यसभा जाना तय है.

माना जा रहा था कि बसपा विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर ही बगावत की थी. आज बसपा के सात विधायकों ने आज सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज होना सपा के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here