उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी काफी समय हो मगर यहां अभी से दल बदल का खेल शुरू हो गया है. आज बसपा के आधा दर्जन से अधिक विधायकों के सपा के संपर्क में होने की खबरें हैं. इस खबर से यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है.

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी पर जोरदार तरीके से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खरीद फारोख्त की राजनीति समाजवादी पार्टी की पुरानी परंपरा है. इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने जो संदेश दिया है वो उनके ही खिलाफ है. पूरा देश और प्रदेश उनके खिलाफ थू-थू करने का काम करेगा.

image credit-getty

उन्नाव के बांगरमऊ में बसपा प्रत्याशी महेश पाल के समर्थन में प्रचार करने आए सतीश चंद्र मिश्रा ने बागी विधायकों पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि जब कार्रवाई होगी तो आपको पता चल जाएगा.

इससे पहले बसपा नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी बसपा को नहीं एक दलित को आगे बढ़ने से रोक रही है. दलित समाज सपा को मुहंतोड़ जवाब देगा. उन्होंने कहा कि सपा ने बसपा विधायकों की खरीद फरोख्त की है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सपा की इस हरकत से बसपा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here