उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नगर निगम द्वारा गायों को कोट पहनाने का मामला अब चर्चा में आ गया है. इस खबर के सामने आने के बाद लोग सरकार से तरह तरह के सवाल पूछने लगे हैं.

इसी क्रम में दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश का नाम भी शामिल हो गया है. गायों को कोट पहनाने की खबर के साथ उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि बेघर इंसानों… स्कूलों… और नौकरियों… का क्या… बस ऐसे ही पूछा…

प्रकाश राज अभिनेता के साथ साथ बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी सक्रिय रहते हैं. अब उनका ये ट्वीट भी चर्चा का विषय बन गया है.

बता दें कि अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने बातचीत में कहा, “रामनगरी अयोध्या में गायों को ठंड से बचाने के लिए उम्दा इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां की बैसिंह स्थित गौशाला में गाय को ठंड से बचाने के लिए ‘काऊ को’ट’ के इंतजाम किए जा रहे हैं.

यह व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी, क्योंकि यहां पर गायों की संख्या 1,200 है. इसलिए पहले यहां पर उनके 100 बच्चों के लिए को’ट तैयार कराए जा रहे हैं.

डॉ. शुक्ला ने बताया, “पहले 100 बछड़ों को पहनाया जाएगा. इसके तुरंत बाद सभी को को’ट पहनाया जाएगा. नर और मादा पशुओं के लिए भी अलग-अलग डिजाइन होगी. अभी ये व्यवस्था सिर्फ अयोध्या में ही लागू हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here