मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से नाराज होने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गयी हैं. सिंदिया ने ट्वीटर पर अपने प्रोफाइल से कांग्रेसी परिचय हटा दिया है. गौरतलब है कि सिंधिया को लोकसभा चुनाव में गुना से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर अकाउंट पर कांग्रेस परिचय हटाते हुए अब सिर्फ खुद को जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है. इसके बाद से पार्टी से उनके नाराज होने की अटकलें शुरू हो गयीं. हालांकि सिंधिया इन अटकलों को ख़ारिज कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने अपने बायो में करीब एक महीने पहले परिवर्तन किया था. लोगों की सलाह पर मैंने उसे छोटा कर लिया था. अब इसको लेकर जो अफवाहें उठ रही हैं, वह पूरी तरह निराधार हैं.

अगस्त महीने में सिंधिया की नाराजगी सामने आई थी. जिसके बाद उनके समर्थन में कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे के ध’मकी थी. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए थे. मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा था कि सबकुछ ठीक है.

सिंधिया इससे पहले अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर अपना पद कांग्रेस महासचिव, गुना लोकसभा सीट सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री लिखा था. जबकि अब उन्होंने खुद को समाज सेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here