कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर निशाना साधने में जुटी हुई हैं. प्रदेश से जुड़ी हर छोटी-बड़ी घटना को लेकर वो सरकार को घेरने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहतीं. अब उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर योगी सरकार को चेतावनी दे डाली है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि उप्र के धान किसान बेहद परेशान हैं. धान की खरीद बहुत कम हो रही है. जो थोड़ी सी खरीद हो रही है उसमें रु 1200 से भी कम रेट मिल रहा है. यही धान कांग्रेस सरकार में रु 3,500 तक बिका था. नमी के नाम पर किसानों का शोषण हो रहा है. शायद पहली बार ऐसा है कि धान गेंहू से सस्ता बिक रहा है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में तो किसान की लागत भी नहीं निकलेगी. किसान अगली फसल कैसे लगाएगा? बिजली बिल में लूट चल ही रही है. मजबूरन किसान कर्ज के जाल में फँसता जाएगा. उप्र सरकार तुरंत इसमें हस्तक्षेप कर किसान को सही दाम दिलाए वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी.

बता दें कि हाथरस की घटना को लेकर भी राहुल और प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को जमकर घेरा था. दोनों नेता किसी भी हाल में हाथरस जाने की जिद पर अड़े थे. अंत में सरकार को उन्हें हाथरस जाने की इजाजत देनी पड़ी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here