IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

वैसे तो रोटी, कपड़ा और मकान को मूलभूत आवश्यकताओं में रखा गया है लेकिन भोजन सबसे ज्यादा जरुरी है वहीं आज भी हमारे देश में लाखो लोग ऐसे हैं कि उनको दो जून की रोटी का जुगाड़ करना भी नाको चना चबाने जैसा प्रतीत होता है.

मजबूरी और गरीबी में भूखे पेट ही रहने को मजबूर होना पड़ता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे लोगों के लिए ही काम करते हैं ताकि किसी को भी भूखा ना सोना पड़े.

ऐसे ही दिल्ली में एक शख्स महज एक रुपये में लोगों को भोजन करवाते हैं, भुट्टो गली गली में नांगलोई के श्याम रसोई में सुबह 11 बजे से 1 बजे के बीच महज 1 रुपये में थाली मिलती, श्याम रसोई के बाहर न केवल गरीब, बल्कि हर तबके के लोग आते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार श्याम रसोई को चलाने वाले 51 साल के परवीन कुमार गोयल पिछले दो महीने से श्याम रसोई को चला रहे हैं. वो कहते हैं कि हम यहां 1000 से 1100 लोगों को खाना खिलाते हैं इसके साथ ही तीन ई-रिक्शा के जरिए इंद्रलोक, साई मंदिर जैसे आस पाल के इलाकों में पार्सल भी उपलब्ध कराते हैं.

ANI से बात करते हुए गोयल ने कहा कि हमें लोगों से दाम मिलता है, कल एक बूढ़ी औरत आई और हमें राशन देने की पेशकश की दूसरे दिन किसी ने गेंहू दिया और इस तरह से हम पिछले दो महीनों से इसे चला रहे हैं लोग डिजिटल मोड के माध्यम से भी हमारी मदद करते हैं, कहा कि हमारे पास सात और दिन चलने की क्षमता है ऐसे में लोगों से अपील करता हूं कि वे राशन की मदद करें और इस सेवा को जारी रखने में पुण्य के भागीदार बनें.

गौरतलब है कि 1 रुपये में मिलने वाली थाली में चावल, रोटी सोया पुलाव, पनीर, सोयाबीन और हलवा जैसे चीजें है जबकि मेन्यू प्रतिदिन बदलता रहता है भोजन के अलावा सुबह की चाय भी यहां मात्र 1 रुपये में ही उपलब्ध कराई जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here