Image credit- @PushpamPriyaCh1

बिहार की राजनीति को बदलने का दावा करने वाली प्युरल्स पार्टी की मुखिया पुष्पम प्रिया चौघरी अपने स्टाइलिश लुक के बाद अब दूसरी वजह से चर्चा में आ गई हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने 40 प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी कर दी. जानकारी के मुताबिक पुष्पम प्रिया खुद दो सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगी. इसमें पहली सीट मगध और दूसरी मिथिला होगी.

पुष्पम प्रिया चौघरी की ओर से जारी पहली सूची में जाति और धर्म के कालम में कुछ ऐसा लिख दिया गया जोकि चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने जाति के कालम में उम्मीदवार का पेशा और धर्म के कालम में बिहारी लिख दिया. हालांकि ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है मगर कुछ लोग इसे बदलाव की पहल के तौर पर देखकर उनकी सोंच की सराहना कर रहे हैं.

Image credit- @PushpamPriyaCh1

पुष्पम प्रिया इससे पहले अपने स्टाइलिश लुक को लेकर काफी चर्चा में थी. वो जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं. ये युवा नेत्री हमेशा ही ब्लैक ड्रेस में नजर आती है. मास्क, घड़ी से लेकर चप्पल तक ये ब्लैक ही पहनती हैं.

इन्होंने अपनी खुद की एक राजनीतिक पार्टी बनाई है और ये खुद को बिहार के मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताती हैं. वो मूलरूप से बिहार के दरभंगा की रहने वाली हैं.

उन्होंने लंदन के मशहूर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है. अब वो बिहार चुनाव में हाथ आजमा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here