बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नाम का एलान किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड की ओर से प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया. सूत्रों से प्राप्त

जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, भोजपुर के जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, भोजपुर की शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, रोहतास जिले की नोखा सीट से अनीता देवी.

जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. राजद ने नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है, जबकि नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिये जाने की खबर है.

सत्ताधारी दल जदयू की ओर से सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव से प्रभु राम, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान.

करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से सुशम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय, दिनारा से जय कुमार सिंह को सिम्बल दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here