जनरल नालेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई ऐसे सवाल है जिनके जवाब अक्सर हमको नहीं पता होते हैं. ये सवाल कई बार सरकारी नौकरी के इंटरव्यू के दौरान भी पूछ लिए जाते हैं, इस दौरान कईबारगी देखने में आता है कि कई सवाल घुमाकर पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडीडेट कंफ्यूज हो जाता है, वो सरल से सवाल का उत्तर गलत दे बैठता है. ये सवाल कैंडीडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो हमेशा आंखे बंद करके पानी में तैरता है?
जवाबः प्लैटिपस हमेशा आंखे बंद करके पानी में तैरता है प्लैटिपस एक स्तनधारी है मगर ये अंडे देता है.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसके नर और मादा दोनों बच्चों को दूध पिलाते हैं?
जवाबः वैसे तो कबूतर पक्षी वर्ग का जीव है मगर वो अपने बच्चों के लिए कम मात्रा में दूध का निर्माण कर पाता है, नर और मादा कबूतर अपने गले के निचले हिस्से में दूद का निर्माण करते हैं. और अपने बच्चे के जन्म पर दोनों ही उसे अपना दूध पिलाते हैं.

सवालः ऐसा कौन का जीव है जो बगैर सहवास के अंडे दे सकता है?
जवाबः टर्की बगैर सहवास के ही अंडे दे सकता है जिससे सामान्य बच्चे पैदा होते हैं.

सवालः वो कौन सा जीव है जिसके शरीर में 3 दिल होते हैं?
जवाबः 8 पैरों वाले जलीय जीव आक्टोपस के शरीर में 3 दिल होते हैं.

सवालः 3 बकरी 3 दिन में 3 लीटर दूध देती हैं, तो बकरी 9 दिन में कितने लीटर दूध देगी?

जवाबः यदि 2 बकरियां 3 दिन में 3 लीटर दूध देती है, तो 1 बकरी 3 दिन में देगी 3/3=1 लीटर 1 बकरी 3 दिन में देगी 1/3 लीटर 9 बकरियां 1 दिन में देगी 1/3*9= 3 लीटर इसलिए 9 बकरियां 9 दिन में देंगी 9*3=27 लीटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here