सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: चपचार फुट किस राज्य का मुख्य त्यौहार है?
जवाब: मिजोरम.

सवाल: राग भैरवी किस समय गाया जाता है?
जवाब: प्रातः काल में.

सवाल: भारत का पहला विधि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
जवाब: चेन्नई में.

सवाल: मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण सार्वजानिक स्थल किसे माना जाता है?
जवाब: विशाल स्नानघर.

सवाल: वह कौनसा पदार्थ है जिसके लिए भारत आयात पर सर्वाधिक धन खर्च करता है?
जवाब: कच्चा पेट्रोलियम.

सवाल: भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी?
जवाब: आलम आरा.

सवाल: अधिक ठंडे क्षेत्रों में रहने वाले जंतुओं के फार उनके किस काम में आते हैं?
जवाब: फर वायु को फंसा कर उन्हें गरम रखता है.

सवाल: भारत का वह कौन शख्स है जिसके 94 बच्चे और 39 पत्नियां हैं?
जवाब: जियोना चाना. हालांकि अब वह जीवित नहीं रहे. उनका परिवार मिजोरम के बटवंग गांव में रहता है. परिवार 100 कमरे वाले एक मकान में अकेला रहता है. साल 2021 में 76 वर्ष की आयु में जियोना का देहांत हो गया.

उनकी 39 बीवियां और 94 बच्चे हैं. जियोना पेशे से एक बढ़ई थे. उनके पास अच्छी खासी खेती की जमीन भी है. इन जमीन पर जियोना का परिवार सिर्फ अनाज ही नहीं बल्कि तरह-तरह की सब्जियां और फल उगाता है.

जियोना का परिवार सिर्फ अनाज ही नहीं बल्कि तरह-तरह की सब्जियां और फल भी उगाता है. इसके अलावा इनके पास अलग-अलग फलों और सब्जियों के कई पेड़ भी हैं. यही नहीं मुर्गे और अण्डों की खपत को देखते हुए इन्होने अपना पोल्ट्री फ़ार्म भी खोल लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here