सामान्य के बारे में जानकार कई बार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: भारत में साइलेंट वैली कहां मौजूद है?
जवाब: केरल.

सवाल: सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है?
जवाब: गोविन्द सागर.

सवाल: भारत में वर्षा वन कहां पाए जाते हैं?
जवाब: उत्तर-पूर्वी हिमाचल और पश्चिम घाट में.

सवाल: फूलों की घाटी किस राज्य में स्थित है?
जवाब: उत्तराखंड में.

सवाल: तीस्ता नदी के जल बंटवारे का विवाद किन दो देशों के बीच है?
जवाब: भारत और बांग्लादेश.

सवाल: भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था?
जवाब: बैंक ऑफ़ कलकत्ता.

सवाल: भारत का सबसे पुराना राज्य कौन सा है?
जवाब: बिहार.

सवाल: सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब: लोथल. लोथल प्राचीन सिन्धु घाटी सभ्यता के सबसे दक्षिण शहरों में से एक था. यह आधुनिक राज्य गुजरात के भाल क्षेत्र में स्थित है.

सवाल: वह कौन सी जगह हैं जहां केले से बनी बीयर बिकती है?
जवाब: पूर्वी अफ्रीका

सवालः आखिर चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी इसलिए नहीं पीना चाहिए क्योंकि इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है. और इसके साथ ही पाचन क्रिया खऱाब हो जाती है.

सवालः आखिर लोहा किस तरह बनाया जाता है?
जवाबः लोहा लौह अयस्क से बनाया जाता है और इसे धरती से खनिज के रुप में निकाला जाता है

सवाल: भैंसें अधिक समय तक पानी में रहना क्यों पसंद करती हैं?
जवाब: चूंकि भैंसों की त्वचा सामान्यता काली होती है. काला रंग गर्मी का संवाहक है. इस वजह से भैंसों को अन्य जानवरों की अपेक्षा अधिक गर्मी महसूस होती है. जिससे राहत पाने के लिए वे अधिक समय तक पानी में रहना पसंद करती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here