जनरल नॉलेज ज्ञान का एक ऐसा सागर है. जिसे जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवाल: नील नदी की देन किसे कहा गया?
जवाब: मिस्र को नील नदी की देन कहा गया है. मिस्र के बीच से नील नदी बहती है, जो मिस्र की भूमि को उपजाऊ बनाती है.

सवाल: यूनानी भाषा में मेसोपोटामिया का अर्थ क्या है?
जवाब: मेसोपोटामिया का अर्थ है नदियों के बीच की भूमि. मेसोपोटामिया सभ्यता मिस्र सभ्यता के समकक्ष विकसित हुई थी.

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है?
जवाब: ब्राजील के पास सबसे ज्यादा पीने लायक पानी मौजूद है.

सवाल: व्हाट्सएप किस वर्ष लांच हुआ था?
जवाब: 2009

सवाल: यूपीएससी की स्थापना कब हुई थी?
जवाब: 1 अक्टूबर 1926.

सवाल: बाइक में ‘डीजल’ इंजन क्यों नहीं लगाया जाता है, क्या है इसकी वजह?
जवाब: डीजल इंजन ज्यादा उर्जा पैदा करती है, इसलिए इसमें ज्यादा दबाव झेलने की क्षमता होती है. ज्यादा दबाव झेलने के लिए डीजल इंजन को ज्यादा भारी बनाया जाता है, जो बाइक जैसे छोटे वाहनों के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है. भारी इंजन बनाने से इसमें खर्च भी ज्यादा होता है. वहीं डीजल इंजन से प्रदूषण अधिक होता है, पेट्रोल की तुलना में.

सवाल: जीपीएस का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम. मौजूदा समय में जीपीएस का काफी इस्तेमाल हो रहा है.

सवाल: किस देश को सूर्योदय का देश कहा जाता है?
जवाब: जापान को ‘सूर्योदय का देश’ कहा जाता है.

सवाल: थर्मामीटर में पारा का उपयोग क्यों किया जाता हा?
जवाब: चमकदार होने के कारण पारा को आसानीपूर्वक देखा जा सकता है, ठण्डा और गमी दोनों से पारा का प्रसार और संकुचन बराबर होता है तथा यह थर्मामीटर के भीतर दीवार में नहीं सटता है, इसलिए थर्मामीटर में पारा का उपयोग किया जाता है.

सवाल: चांद पर खेलाजाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here