कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवाल: रेफ्रीजरेटर खाद्य-पदार्थ को ताजा क्यों रखता है?
जवाब: रेफ्रीजरेटर का तापमान कम होता है. कम तापमान पर फर्मेण्टेशन की क्रिया नहीं होती है. इस वजह से रेफ्रिजरेटर में रखा खाद्य-पदार्थ ताजा बना रहता है.

सवाल: गर्मी में साइकिल ट्यूब अधिक क्यों फटता है?
जवाब: साइकिल का ट्यूब रबर का बना होता है और उसके अंदर हवा भरी रहती है. ठोस द्रव और गैस गर्मी पाकर फैलते हैं. ठोस की अपेक्षा गैस अधिक फैलती है. गर्मी में वायुमंडल का ताप अधिक होने से ट्यूब और गैस दोनों फैलती है, लेकिन गैस अधिक फैलती है. ऐसे में दबाव अधिक होने पर ट्यूब फट जाता है.

सवाल: गर्मी के दिनों में काले कपड़ों की अपेक्षा सफ़ेद कपड़ा अधिक आरामदायक होता है, क्यों?
जवाब: ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उजला कपड़ा ऊष्मा का अवशोषण कम और उत्सर्जन ज्यादा करता है. जबकि काला या रंगीन कपडा ऊष्मा का अवशोषण अधिक और उत्सर्जन कम करता है. जिस कारण सफ़ेद कपड़ा पहनना गर्मी में ज्यादा आरामदायक लगता है.

सवाल: बंगाल का शोक नाम से किस नदी को जाना जाता है?
जवाब: दामोदर.

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
जवाब: चाइनीज भाषा.

सवाल: सड़ा हुआ अंडा पानी में क्यों तैरता है?
जवाब: अंडा जब पुराना हो जाता है. उसके अंदर का पदार्थ ख़राब होने लगता है, तो गैस पैदा होती है. जिससे अंडे का घनत्व कम हो जाता है और अंडा तैरने लगता है.

सवाल: झरने में जब जल उंचाई से गिरता है तो उसके तापमान में क्या होता है?
जवाब: बढ़ जाता है.

सवाल: अंग्रेजी में ONE से लेकर Hundred तक कितनी बार A आता है?
जवाब: दरअसल, वन से लेकर हंड्रेड तक में एक बार भी A नहीं आता है.

सवाल: सुई के ऊपर सुई और घड़ी में जितने बजने वाले हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी है. बताओ आखिर घड़ी में कितना समय हुआ है?
जवाब: घड़ी में 9 बजकर 50 मिनट हुआ है. जिसमें 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here