जनरल नॉलेज ज्ञान का एक ऐसा सागर है. जिसे जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवाल: रेगिस्तान में ऊंट कम मात्रा में पानी पीकर भी अधिक दिनों तक शरीर के अंदर जल-संतुलन कैसे बनाए रखता है?
जवाब: ऊंट के शरीर में कुबड़ रुपी मांसल उपस्थिति होती है. जिससे उसकी चर्बी में हाइड्रोजन बना रहता है. जब ऊंट वमन क्रिया द्वारा वातावरण से ऑक्सीजन ग्रहण करता है, तो ऐसे में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन मिलकर जल का निर्माण करते हैं.

सवाल: भारत की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाब: जलेबी.

सवाल: अमेरिका को खोजने वाले कोलंबस भारत में किस नदी को खोजते हुए अपना रास्ता खो बैठे थे.
जवाब: गंगा को.

सवाल: गर्म पानी और कपड़े धोने वाले सोडे से गंदे कपड़े क्यों साफ़ हो जाते हैं?
जवाब: सोडे से पानी की कठोरता समाप्त हो जाती है और वह झाग पैदा करने में मदद करता है, जो धुल और मैल को साफ़ कर देता है.

सवाल: जंग लगने पर लोहे की कील का भार क्यों बढ़ जाता है?
जवाब: लोहे के कील को वातावरण में छोड़ देने पर वह वातावरण से ऑक्सीजन ग्रहण करता है, जो लौह ऑक्साइड में बदल जाता है. जिस कारण यह जितना ऑक्साइड अवशोषित करता है, इसका उतना भार बढ़ जाता है.

सवाल: चांद पर खेलाजाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे.

सवाल: शरीर का कौन सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता है?
जवाब: कॉर्निया.

सवाल: कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब: कैनो क्रिस्टल नदी, जो कोलंबिया में बहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here