प्रतियोगी परीक्षा के दौरान कई बार कुछ ऐसे सामान्य सवाल किए जाते हैं जो सुनने में तो बेहद साधारण लगते हैं. पर हर किसी को इनके जवाब मालूम नहीं होते हैं. प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अक्सर इस तरह के सवाल शामिल किए जाते हैं ताकि कैंडीडेट की दक्षता का बेहद तरीके से अंदाजा लगाया जा सके.

सवाल: माउंट एवरेस्ट को नेपाल में क्या कहते हैं?
जवाब: सागरमाथा.

सवाल: सदा हुआ अंडा पानी में क्यों तैरता है?
जवाब: सड़े हुए अंडे से जलवाष्प निकला हुआ होता है और जो वह जल विस्थापित करता है वह अंडे के भार से कब होता है. इस वजह से सड़ा हुआ अण्डा जल में तैरता है.

सवाल: थर्मामीटर में पारा का उपयोग क्यों किया जाता हा?
जवाब: चमकदार होने के कारण पारा को आसानीपूर्वक देखा जा सकता है, ठण्डा और गमी दोनों से पारा का प्रसार और संकुचन बराबर होता है तथा यह थर्मामीटर के भीतर दीवार में नहीं सटता है, इसलिए थर्मामीटर में पारा का उपयोग किया जाता है.

सवाल: चांद पर खेलाजाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे

सवाल: सोते समय सपने क्यों आते हैं?
जवाब: वैज्ञानिक रिचार्च के मुताबिक सोते समय में हर व्यक्ति दो तीन बार सपने देखता है. कुछ उसे याद रहते हैं तो कुछ भूल जाते हैं. सोते समय व्यक्ति की जो मानसिक स्थिति होती है, उसी से जुड़े सपने दिखाई देते हैं.

सवाल: जुगनू प्रकाश क्यों देता है?
जवाब: जुगनू की प्राथि से लूसी फेरीन नामक द्रव निकलता रहता है. यह पदार्थ हवा के सम्पर्क में जैसे ही आता है, स्वतः जल उठता है. सांस के साथ ऑक्सीजन जुगनू के शरीर के अन्दर जाता है, जिसके कारण रुक-रुक कर प्रकाश उत्पन्न करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here