देश में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. आज कुछ ऐसे ही सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था?
जवाब: बिंदुसार.

सवाल: महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?
जवाब: अपने घोड़े को.

सवाल: संसद में कौन से 2 हाउसेस है?
जवाब: लोकसभा और राज्यसभा.

सवाल: भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाब: गोवा.

सवाल: हमारे शरीर पर मक्खियां क्यों भिनभिनाती हैं?
जवाब: कार्बन डाईऑक्साइड के कारण. मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैस लेता है और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ता है. मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं. इसलिए वो मनुष्य के शरीर पर भिनभिनाती हैं.

सवाल: मक्खी के मुह में कितने दांत होते हैं?
जवाब: मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता वो पतली सी तिनके जैसी जीभ से खाने को चूस लेती है.

सवाल: विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है?
जवाब: गोरखपुर रेलवे स्टेशन

सवाल: प्लेन की आवाज उसके गुजर जाने के बाद क्यों सुनाई देती है?
जवाब: प्रकाश की गति आवाज की गति से ज्यादा तेज होती है.

सवाल: वह क्या है जिसे लड़के रोज पहनते हैं और लड़कियां साल में एक सिर्फ एक बार?
जवाब: जनेऊ. पुराने समय में जनेऊ लड़के रोज और लड़कियां सिर्फ बरगद की पूजा वाले दिन ही पहना करती थी.

सवाल: किताबें इंसानों की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं, ऐसा क्यों?
जवाब: किताब हमारा मार्गदर्शन करने के साथ-साथ हमारी सोच को बेहतर बनाती हैं और नए नजरिए का विकास करती हैं. साथ ही हमें अनुभवहीन की श्रेणी से निकालकर अनुभवी बनाती हैं. किताबों से हमें बेहद कम समय में दशकों व सदियों पुरानी सोच, परंपरा, अनुभव व हालात को समझकर अपने कल को और बेहतर बना सकते हैं. इस वजह से किताबो को इंसानों का अच्छा दोस्त कहते हैं.

सवाल: आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि यह क्रैक न हो?
जवाब: ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटेगी. आप कैसे भी अंडे को छोड़ सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here