उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता की आज होने वाली परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी गई. परीक्षा रद्द होने की जानकारी जब पेपर दे रहे युवाओं को लगी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक कई लोगों को पकड़ा जा चुका है.

चुनावी सीजन के दौरान परीक्षा रद्द हुई तो विपक्षी दलों ने सरकार को जमकर घेरा. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार को युवा विरोधी करार दिया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगी सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है.

बता दें कि आज होने वाली परीक्षा देने के लिए अधिकांश छात्र कल रात को ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे. तमाम युवाओं ने पूरी रात रेलवे स्टेशन या फिर खुले में ही बिताई. सुबह जब छात्र परीक्षा दे रहे थे तो उन्हें अचानक परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here