सामान्य ज्ञान को हर किसी के लिए बेहद जरुरी माना जाता है. किसी भी प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहें लेकिन हर विषय की सामान्य जानकारी जरुरी मानी गयी है. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार ऐसे सामान्य सवाल पूछे जाते हैं. खासतौर पर साक्षात्कार के दौरान ज्ञान की सही क्षमता जानने के लिए इस तरह के सवाल किए जाते हैं.

सवाल: सुई के ऊपर सुई और घड़ी में जितने बजने वाले हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी है. बताओ आखिर घड़ी में कितना समय हुआ है?
जवाब: घड़ी में 9 बजकर 50 मिनट हुआ है. जिसमें 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.

सवाल: खाने के अलावा आंवला का प्रयोग और किस लिए किया जाता है?
जवाब: ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए.

सवाल: झरने में जब जल उंचाई से गिरता है तो उसके तापमान में क्या होता है?
जवाब: बढ़ जाता है.

सवाल: अंग्रेजी में ONE से लेकर Hundred तक कितनी बार A आता है?
जवाब: दरअसल, वन से लेकर हंड्रेड तक में एक बार भी A नहीं आता है.

सवाल: धरती के केंद्र में पाए जाने वाले चुम्बकीय पदार्थ को क्या कहते है?
जवाब: निकले कहते है.

सवाल: ‘MOBILE’ को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: मोबाइल को हिंदी में दूरभाष यंत्र कहते हैं.

सवाल: सुई के ऊपर सुई और घड़ी में जितने बजने वाले हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी है. बताओ आखिर घड़ी में कितना समय हुआ है?
जवाब: घड़ी में 9 बजकर 50 मिनट हुआ है. जिसमें 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.

सवाल: खाने के अलावा आंवला का प्रयोग और किस लिए किया जाता है?
जवाब: ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए.

सवाल: झरने में जब जल उंचाई से गिरता है तो उसके तापमान में क्या होता है?
जवाब: बढ़ जाता है.

सवाल: घेंघा रोग किसकी कमी से होता है?
जवाब: आयोडीन

सवाल: दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता है?
जवाब: विटामिन C

सवाल: पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है?
जवाब: तांबा और जस्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here