प्रतियोगी परीक्षा के दौरान कई बार कुछ ऐसे सामान्य सवाल किए जाते हैं जो सुनने में तो बेहद साधारण लगते हैं. पर हर किसी को इनके जवाब मालूम नहीं होते हैं. प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अक्सर इस तरह के सवाल शामिल किए जाते हैं ताकि कैंडीडेट की दक्षता का बेहद तरीके से अंदाजा लगाया जा सके.

सवाल: फूलों की घाटी किस राज्य में है?
जवाब: उत्तराखंड.

सवाल: जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते हैं?
जवाब: गेल्वेनाईजेशन.

सवाल: भारत में भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा है?
जवाब: आंध्र प्रदेश.

सवाल: श्रीलंका का पुराना नाम क्या है?
जवाब: सिलोन.

सवाल: मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है?
जवाब: एपीकल्चर.

सवाल: गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
जवाब: उत्तल.

सवाल: भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है?
जवाब: बांग्लादेश.

सवाल: किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
जवाब: कोसी.

सवाल: किस देश में सबसे ज्यादा खेती की जाती है?
जवाब: भारत.

सवाल: कोणार्क का सूर्य मंदिर किस प्रदेश में स्थित है?
जवाब: ओड़िसा.

सवालः मनुष्य के शरीर में कौन सा अंग है जो जन्म के बाद आता है और मौत से पहले चला जाता है?
जवाबः दांत

सवाल: कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?
जवाब: नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल खुबसूरत केरल राज्य के मुन्नार में हर 12 साल में खिलता है. इस फूल का नाम नीलकुरिंजी. केरल की स्थानीय भाषा में नीला का तात्पर्य रंग से है और कुरिन्जी फूल का स्थानीय नाम है. इस फूल को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग यहां आते हैं.

सवाल: माउंट एवरेस्ट को नेपाल में क्या कहते हैं?
जवाब: सागरमाथा.

सवाल: सदा हुआ अंडा पानी में क्यों तैरता है?
जवाब: सड़े हुए अंडे से जलवाष्प निकला हुआ होता है और जो वह जल विस्थापित करता है वह अंडे के भार से कब होता है. इस वजह से सड़ा हुआ अण्डा जल में तैरता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here