IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आज के इस दौर में इंटरनव्यू के समय में कहां से कौन सा ऐसा सवाल पूछ दिया जाए जिसमें आप अटक जाएं. आज तार्किक क्षमता मापने के साथ ही आपके अंदर कितनी जागरुकता है इसका भी परीक्षण इंटरव्यू पैनल के द्वारा किया जाता है. ऐसे में आपको इन सवालों का जवाब पता होना चाहिए.

सवालः दक्षिण महासागर को स्पेस क्राफ्ट ग्रेव यार्ड क्यों कहा जाता है?

जवाबः दक्षिण महासागर के अंदर ही सभी फेल हुए उपग्रह और अंतरिक्षयान मिलते है इसीलिए इसे स्पेस क्राफ्ट ग्रेव यार्ड कहा जाता है.

सवालः मधुमक्खियां कितनी उंचाई तक उड़ सकती है?
जवाबः मधुमक्खियों के ऊंचा उड़ने का स्तर हमारी सोच से भी बहुत आगे हैं एक मधुमक्खी पहाड़ से भी ज्यादा उंचाई तक उड़ सकती है क्योंकि एक मधुमक्खी 29,500 फिट से भी अधिक ऊंचाई तक उड़ सकती है.

सवालः दुनिया में जितने भी अंग्रेजी के शब्द हैं उनमें सबसे अधिक किस अक्षर का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः अक्षर E को अंग्रेजी शब्दों में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाना वाला अक्षर माना गया है.

सवालः शार्क की कौन सी प्रजाति 500 से भी अधिक सालों तक जीवित रह सकती है?
जवाबः ग्रीनलैंड

सवालः यदि चींटी को बुर्ज खलीफा इमारत से ऊंचाई से फेंक दिया जाए तो क्या होगा.
जवाबः चींटी एक ऐसा जानवर है जिसका वजन इतना कम होता है कि यदि इसे बुर्ज खलीफा जितनी ऊंची इमारत से भी नीचे फेंक दिया जाएतो इसको कुछ भी नहीं होगा, ये उसी फुर्ती से दुबारा चलने लगेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here