देश के कई युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस, आईपीएस एग्जाम उत्तीर्ण कर देश सेवा करें. लेकिन यूपीएससी की ये परीक्षा पास करन बेहद कठिन काम होता है. जिस वजह से इस परीक्षा को बहुत ही कम लोग पास कर पाते हैं. इस परीक्षा का इंटव्यू बेहद कठिन होता है इस दौरान इस तरह के उलझे हुए प्रश्नो का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में प्रतिभागी ने शायद ही कभी सोचा हो.

ऐसे में हम आपके सामने ऐसे ही कुछ प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं जो आपको आने वाले समय में इंटरव्यू परीक्षा के लिए मददगार साबित हो सकते हैं

सवालः इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
जवाबः व्योमेश चंद्र बनर्जी

सवालः भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के संस्थापक कौन था?
जवाबः लार्ड राबर्ट क्लाइव

सवालः ठोस कार्बन डाइआक्साइड को क्या कहते हैं>
जवाबः शुष्क बर्फ

सवालः राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान कहां स्थित है?
जवाबः हैदराबाद में

सवालः किस देश ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन आर्मी को प्रारंभ किया था?
जवाबः आस्ट्रेलिया ने

सवालः दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है?
जवाबःविजय घाट

सवालः भारत में जारी पहले 100 रुपये के नोट पर किसकी तस्वीर थी?
जवाबः जार्ज vi

सवालः भारत के किस व्यक्ति ने प्रथम स्टालिन पुरुस्कार प्राप्त किया था?
जवाबः खान अब्दुल गफ्फार खान

सवालः कुछ महीनों में 31 दिन होते हैं, कुछ में 30 ऐसे कितने महीने होते है जिनमें 28 दिन होते हैं?
जवाबः हर महीने में ही 28 दिन ही होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here