सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: सम्राट अशोक कहां के उत्तराधिकारी थे?
जवाब: बिन्दुसार. सम्राट अशोक मौर्य साम्राज्य के तीसरे शासक थे, जिन्होंने अपने दादा चन्द्रगुप्त की तरह शासन किया. लेकिन उनके शासन का तरीका मौर्य वंश के पहले के शासकों से बिल्कुल अलग थे.

सवाल: सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब: लोथल. लोथल प्राचीन सिन्धु घाटी सभ्यता के सबसे दक्षिण शहरों में से एक था. यह आधुनिक राज्य गुजरात के भाल क्षेत्र में स्थित है.

सवाल: भारत में ईश्वर का निवास स्थान किस जगह को कहते हैं?
जवाब: प्रयाग. बताते हैं यहां एक बस्ती थी जो भारद्वाज आश्रम के आसपास थी. पहले भारद्वाज आश्रम से झूंसी तक गंगा का क्षेत्र था. उस समय संगम पूर्व और दक्षिण अहियापुर में रहा था. धीरे-धीरे नदियों के स्थान में परिवर्तन आया. अतरसुइय प्रयागराज का सबसे पुराना मोहल्ला है.

सवाल: भारत में झीलों का नगर किसे कहते हैं?
जवाब: श्रीनगर. कश्मीर घाटी के मध्य में बसा श्रीनगर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है.

सवाल: दुनिया की सबसे महंगी चीज क्या है?
जवाब: एंटीमैटर दुनिया की सबसे महंगी चीज कही जा सकती है. इसकी एक ग्राम मात्रा खरीदने में जितना पैसा चाहिए, उतने पैसे में दुनिया के 100 छोटे छोटे देश आसानी से खरीदे जा सकते हैं. यह दुनिया की सबसे बेशकीमती चीज है.

एंटीमैटर की एक ग्राम की कीमत 31 लाख करोड़ रूपये से अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक एक मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 160 करोड़ रूपये लगते हैं. जानकारी के मुताबिक तमाम कोशिशों के बावजूद इसके सिर्फ 309 एटम बनाए जा सके हैं. अमेरिकन एस्ट्रोनोमिकल सोसाइटी ने बताया है कि यह थंडरस्टॉर्म क्लाउड्स की उपरी लेयर में भी पाया जाता है.

सवाल: ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
जवाब: नेपाल.

सवाल: मानसून हवाएं किन हवाओं को कहा जाता है?
जवाब: वर्षा ऋतु की हवाओं को.

सवाल: भारत में जीरो रूपये का नोट कब और क्यों छापा गया?
जवाब: आरबीआई ने कभी भी जीरो रूपये के नोट नहीं छापे. लेकिन जानकारी के मुताबिक साल 2007 में 5th pillar नाम के एक एनजीओ ने जीरो रूपये के नोट शुरू किए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here