देश में कई युवाओं का सपना आईएएस-आईपीएस परीक्षा पास कर समाजसेवा करना होता है.वो इसके लिए जी-जान से तैयारी भी करते हैं. हालांकि यूपीएसस परीक्षा को पास करना सरल नहीं होता है. इस परीक्षा को पास करना बेहद कठिन काम होता है. जिसकी वजह से इस परीक्षा को जल्दी कोई पास नहीं कर पाता है. इस परीक्षा का साक्षात्कार बेहद कठिन होता है.

आज हम आपके सामने ऐसे ही प्रश्नों का संग्रह लेकर आएं हैं जिसको पढ़ने के साथ आप इंटरव्यू में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं इस बारे में आप जान सकते हैं.

सवालः प्रदेश में यूरेनियम किस जिले में पाया जाता है?
जवाबः ललितपुर में

सवालः समुद्र को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः sea

सवालःपहली बार शरीर के किस अंग का एक्स-रे निकाला गया था?
जवाबः हाथ

सवालः पृथ्वी पर कुल कितने महासागर है?
जवाबः 5

सवालः सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है?
जवाबः मोहम्मद बिन कासिम को.

सवालः रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः लौहपथ गामिनी विराम बिंदु कहा जाता है.

सवालः निजी कंपनियों में 100 प्रतिशत आरक्षण देने वाला राज्य कौन सा है?
जवाबः कर्नाटक

सवालः वो कौन सा जंतु है जो जिंदगी भर बिना पानी पिए जिंदा रह सकता है?
जवाबः कंगारु रैट नामक जीव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here