सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: खारे पानी में पैदा होने वाले पौधों को क्या कहा जाता है?
जवाब: लोफाइट्स.

सवाल: किसी चुम्बक को गर्म करने पर क्या होगा?
जवाब: चुम्बकत्व नष्ट हो जाएगा.

सवाल: भारत की सबसे लम्बी और पुरानी रोड कौन सी है?
जवाब: जीटी रोड यानि ग्रैंड ट्रंक रोड. दक्षिण एशिया की सबसे पुरानी व सबसे लम्बी रोड है. इस मार्ग ने भारतीय उपमहाद्वीप के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों को जोड़ा. यह हावड़ा के पश्चिम में स्थित बांग्लादेश के चटगाँव से शुरू होकर लाहौर से होते हुए अफगानिस्तान में काबुल तक जाती है. पुराने समय में इसे उत्तरपथ, सड़क-ए-आजम, बादशाही सड़क के नामों से भी जाना जाता था.

सवाल: दिन की अपेक्षा ट्रेन की स्पीड रात में ज्यादा क्यों हो जाती है?
जवाब: रात के समय में रेलवे फाटकों व क्रासिंग पर काम आवाजाही रहती है. इसके अलावा लोकल ट्रेनें भी रात में नहीं चलती हैं. इसलिए रात में चलने वाली ट्रेनों की स्पीड दिन की अपेक्षा रात में बढ़ जाती है.

सवाल: चीन की दीवार की लम्बाई कितनी है?
जवाब: 2400 किमी.

सवाल: स्वामी विवेकानंद का असल नाम क्या था?
जवाब: नरेंद्र नाथ दत्त.

सवाल: विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाब: एशिया.

सवाल: रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
जवाब: बांग्लादेश.

सवाल: जैतून किस देश में बड़े पैमाने पर उगाया जाता है?
जवाब: फ्रांस.

सवाल: ‘मंदिरों की पुण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब: तमिलनाडु.

सवाल: चांद पर खेलाजाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here