यूपीएससी परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार कई सालों तक तैयारी किया करते हैं इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. ऐसे में कई लोग साक्षात्कार के चरण से कई बार बाहर हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने दिमाग में इस बात को बिठा लें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं.

सवालः दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए थे लेकिन उनके जन्मदिन जून में है ये कैसे संभव है?
जवाबः मई टाउन उनका नाम है.

सवालः किस जानवर के उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
सवालः कोआला

सवालः यदि आप समुद्र में लाल पत्थर को डालते हैं तो क्या होगा?
जवाबः पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

सवालः एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं उसे खाने वाले 3 आदमी हैं कैसे आएंगे?
जवाबः सेब एक मेज पर और दो प्लेट में है यानी तीन सेव हैं और तीनों आदमी एक-एक खाएंगे.

सवालः वो क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक बार आता हैं?
जवाबः व अक्षर

सवालः आप कभी नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाबः नाश्ते में डिनर नहीं खा सकते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम कभी चढ़ नहीं सकते हैं?
जवाबः केले का पेड़

सवालः ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
जवाबः वि 9 द यानी विनोद

सवालः 5 केले को बिना काटे, बिना तोड़े आप 8 लोगों में कैसे बांटेंगे?
जवाबः बनाना शेक बानकर, केले का बनाना शेक बनाकर 8 लोगों में बराबर हिस्से में बांट देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here