आज के समय में ज्यादातर युवाओं का सिविल सर्विसेज की ओर झुकाव होता है. ऐसे में वो तैयारी कर आईएएस या आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करते हैं. ये परीक्षा तीन चरणों में होती है सबसे पहले प्रारंभिक होती है इसके बाद मुख्य परीक्षा होती है. इसके बाद इंटरव्यू का चरण आता है. इंटरव्यू

में इस तरह के सवालों से सामना होता है कि कईबारगी देखने में आता है कि लोग सवालों के जवाब में पानी-पानी हो जाते हैं. IAS का फुल फार्म INDIAN ADMINISTRATION SERVICES होता है. आईएएस अधिकारी को भारतीय समाज में शक्ति और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है.

सवालः ऐसी कौन सी चीजें है जो बिना सीढियों के चढ़ती उतरती हैं?
जवाबः शराब का नशा ऐसा होता है जो बिना सीढी के चढ़ता और उतरता है.

सवालः एक ही मां से दो लड़के एक ही समय में पैदा हए इसके बाद भी वो जुडवा नहीं कहे जाएंगे क्यों?
जवाबः इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं पहला की तीन बच्चे एक साथ हुए जिसमें तीसरी लड़की हुई हो जिसके कारण उन्हें ट्रिपलेक्स कहा जाएगा. ऐसे में उनको जुडवा बच्चे की संज्ञा नहीं दी जा सकती है. दूसरा कारण ये हो सकता है कि उनकी शक्लें नहीं मिलती हो.

सवालः आप नाश्ते में कभी भी क्या नहीं खा सकते हैंय़
जवाबः मई शहर का नाम होता है.

सवालः जेम्स बांड एयरप्लेन से बिना पैराशूट के कूदने के बाद भी जिंदा है ये कैसे संभव है?
जवाबः क्योंकि प्लेन रवने पर था.

सवालः क्या आप नाम ना लेते हुए लगातार तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नाम दे सकते हैं?
जवाबः कल, आज और कल

सवालः इंटरव्यू लेने वाले ने उम्मीदवार के लिए एक कप काफी का आदेश दिया. काफी आ गई और उम्मीदवार के सामने रख दी गई और फिर उम्मीदवार से पूछा गया, what is before u?
जवाबः t comes before u वर्णमाला टी यू से पहले आता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here