आईएएस या आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है. इस परीक्षा में लिखित परीक्षा निकालने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू देना पड़ता है. हालांकि इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आपके सामने मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. ऐसे में सवाल इसलिए भी कठिन होते हैं क्योंकि आपके सामने इंटरव्यू पैनल आपके एटीट्यूड और एप्टीट्यूड का भी टेस्ट करता है.

आप लाजिकल रीजनिंग में कैसे हैं इस बात को भी जज किया जाता है. इसके लिए वो आपसे कई बार चौंकाने वाले ट्रिकी सवाल भी पूछते हैं जिससे आपका दिमाग भी चकरा सकता है

सवालः एक किसान के पास कुछ मुर्गे और बकरियां हैं अगर इन सबके कुल 90 सिर और 224 पैर हैं तो बकरियों की संख्या बताओ?
जवाबः 22 बकरियां होंगी.

सवालः flighting fire by fire का मतलब क्या है?
जवाबः इसके जवाब में कैंडीडेट ने इंटरव्यू में कहा मुझे इसका सही उत्तर नहीं पता, फिर भी मैंने थोड़ा अंदाजा लगाया. मैंने इसके एक-दो उदाहरण दिए थे. मैंने उत्तर में सेवानिवृत्त आईपीएस आफिसर जूलियो रिबेरो की किताब bullet for bullet: my life as a police officer का जिक्र किया. जैसे लोहे को लोहा काटता है.

तो उन्होंने मुझसे कहा कि ये सब तो ठीक है लेकिन flighting fire by fire का सही उत्तर क्या है? तो फिर इंटरव्यू बोर्ड ने उत्तर में बताया कि जैसे फारेस्ट फायर होता है उसमें जंगल की आग को रोकने के लिए लिए जंगल का एक हिस्सा जला देते हैं.

सवालः शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता है?
जवाबः होंठ

सवालः दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है जिसके पांच आंखे पाई जाती हैं?
जवाबः मधुमक्खी

सवालः एक आदमी एक अंधेरे कमरे में बैठा है कमरे में लालटेन, मोबाइल, कुछ भी नहीं है फिर भी वो पढ़ रहा है?
जवाबः कमरे में बैठा व्यक्ति द्रष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है ये लिपि अँधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here