यूपीएससी का सिलेबस काफी बड़ा होता है और इसके इंटरव्यू में कहीं से भी कोई सवाल पूछ लिया जाता है इस बात को तो आप लोग भली-भांति जानते ही होंगे. यूपीएससी परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है. इसके लिए उम्मीदवार कई सालों तक मेहनत करते हैं और फिर एग्जाम देते हैं. अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस तरह के प्रश्नों को जरुर देख सकते हैं.

सवालः बिटकाइन मुद्रा क्या है और कैसे काम करती हैं?
जवाबः बिटकाइन एक वर्चुअल यानि आनलाइन मुद्रा है. बाकी करेंसी की तरह बिटकाइन का कोई स्वरुप नहीं है बल्कि ये डि़जिटल करेंसी है. बिटकाइन का इस्तेमाल आनलाइन पेमेंट या ट्रांसेक्शन के लिए किया जा सकता है. बिटकाइन में आप बिना किसी बैंक या क्रेडिट कार्ड के भी आलनाइन पेमेंट कर सकते हैं.

सवालः जानें सोने पर लगा हालमार्क क्या दर्शाता है और ये अनिवार्य क्यों है?
जवाबः यहां BIS द्वारा जारी एक गुणवत्ता प्रमाण पत्र है. हालमार्क सोने या चांदी जैसी धातुओं पर लगाई वाली आझधिकारिक मुहर है जो उसकी गुणवत्ता बताने के लिए लगाई जाती है.

सवालः चंद्रगुप्त मौर्य के पुत्र का क्या नाम था?
जवाबः बिंदुसार

सवालः दुनिया में सबसे अधिक सैलरी देने वाले देशों के नाम क्या है?
जवाबः दुनिया में ये टाप 5 देश है जो सबसे हाई सैलरी देते हैं लक्जमबर्ग, डेनमार्क, नीदरलैंड, आस्ट्रिया और अमेरिका.

सवालः भारत पर सिकंदर के आक्रमण के परिणाम क्या था?
जवाबः भारत और यूनान के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में प्रत्यक्ष संपर्क की स्थापना हुई. राय चौधरी के अनुसार सिकंदर के आक्रमण से भारत की छोटी-छोटी रियासतें समाप्त हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here