आईएएस या आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है. इस परीक्षा में लिखित परीक्षा निकालने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू देना पड़ता है. हालांकि इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आपके सामने मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. ऐसे में सवाल इसलिए भी कठिन होते हैं क्योंकि आपके सामने इंटरव्यू पैनल आपके एटीट्यूड और एप्टीट्यूड का भी टेस्ट करता है.

आप लाजिकल रीजनिंग में कैसे हैं इस बात को भी जज किया जाता है. इसके लिए वो आपसे कई बार चौंकाने वाले ट्रिकी सवाल भी पूछते हैं जिससे आपका दिमाग भी चकरा सकता है

सवालः भगवान श्रीराम की बहन का क्या नाम था?
जवाबः भगवान श्रीराम की बहन का नाम शांता देवी था. जोकि श्रीरा भगवान की बड़ी बहन थी.

सवालः वो क्या है जिसके कारण हम दीवार के उस पार देख सकते हैं
जवाबः खिड़की

सवालः वो कौन सा काम है जिसको हमारे समाज में कोई कुंवारी लड़की नहीं कर सकती है?
जवाबः मांग में सिंदूर भरना

सवालः पेड़ पर पांच पक्षी बैठे तो दो ने उड़ने का फैसला किया, बताओ अब कितने पक्षी बचे
जवाबः पांचों क्योंकि सभी ने फैसला किया लेकिन उड़े नहीं.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में एक बार फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?
जवाबः दांत

सवालः पिंपल्स चेहरे पर ही क्यों आते हैं?
जवाबः यूपीएससी वाले कैंडीडेट को हर विषय की जानकारी होनी चाहिए इसलिए आम लोगों की जिंदगी से जुड़े हुए सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जिनका सीधा मतलब विज्ञान से होता है. इस सवाल का जवाब कैंडीडेट ने ऐसे दिया. आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन द्वारा पिंपल को ट्रिगर किया जाता है इसके अलावा स्किन आयली होने की वजह भी पिंपल होते हैं. दूसरा ये समस्या जेनेटिक भी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here