image credit-social media

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा साक्षात्कार राउंड का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है. जिसके प्रतियोगी भटक जाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नालेज से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषयों में पर ज्यादा फोकस करते हैं. हालांकि आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः रोबोटिक्स का भविष्य क्या है? क्या वो समय भी आएगा जब इंसानों के स्थान पर रोबाट जगह ले लेंगे? जवाबः इस सवाल का जवाब देते हुए कैंडीडेट ने कहा था कि रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती है. इंसान ने रोबोट बनाए है. रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है. इंसानों की जगह लेना रोबोट के मुश्किल है.

सवालः कौन सा हास्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है?

जवाबः इतिहास का ये सवाल आईएएस इंटरव्यू में पूछा गया था. इसके जवाब में उम्मीदवार ने कहा का था ये हास्पिटल मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था. अब ये रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है. ये जबलपुर का पहला हास्पिटल है.

सवालः अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो क्या प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में आएगा?

जवाबः नहीं सर, आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवालः मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आ जाती है? जवाबः लैक्टिक अम्ल

सवालः वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है? जवाबः काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास को दर्शाता है.

सवालः अगर कोई लड़का आपके साथ आफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप ऐसे में क्या करोगी?

जवाबः महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें ये ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा कि विभिन्न परिस्थितियों में किस तरह का बर्ताव करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here