सामान्य जानकारियां  जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवाल: सबसे हल्की धातु कौन-सी है?
जवाब: लिथियम.

सवाल: किस पौधे में बीज होता है, लेकिन फल नहीं होता है?
जवाब: साइकस.

सवाल: सदाबहार किस्म के वन कहां पाए जाते हैं?
जवाब: भूमध्य रेखीय क्षेत्र में.

सवाल: कन्याकुमारी से कोलंबो जाने के लिए क्या पार करना पड़ता है?
जवाब: मन्नार की खाड़ी.

सवाल: बिजली के बल्ब के अंदर क्या भरा होता है?
जवाब: ऑर्गन.

सवाल: विटामिन सी की कमी से क्या होता है?
जवाब: स्कर्वी.

सवाल: सहारा अफ्रीका के किस हिस्से में स्थित है?
जवाब: उत्तरी.

सवाल: पोस्तदाना किसे कहते हैं? इसका सेवन किस प्रकार किया जाता है?
जवाब: पोस्तदाना को खसखस भी कहते हैं. यह कई व्यंजनों में खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ठंडी प्रकृति का होने की वजह से गर्मियों में खसखस का सेवन कई तरह की समस्याओं से बचाव करता है. इसमें प्रचुर मात्र में आयरन भी होता है. ऐसे में ये शरीर में खून की कमी को भी तेजी से दूर करने में कारगर है.

सवाल: ऊन का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
जवाब: ऑस्ट्रेलिया.

सवाल: विश्व में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?
जवाब: वाहित मल और कचरा.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो दिन रात चलती रहती है?
जवाब: नदी.

सवाल: ऐसे कौन से पहाड़ हैं जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलते हैं?
जवाब: आइसलैंड के फजलाबक नेटर रिजर्व में पहाड़ियां अपना रंग बदलती हैं. इस पहाड़ी की कई तस्वीरें 50 वर्षीय ब्रिटिश फोटोग्राफर एंड्रो लोरिया ने कैद की. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा मौसम की वजह से होता है. सुबह में किसी और रंग की. जबकि सूर्य की रोशनी पड़ने पर किसी और रंग की हो जाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here