यूपीएससी परीक्षा जो कि देश के अधिकतर छात्रों का सपना होता है कि वो देश के प्रतिष्ठित सिविल सेवा में जाकर समाजसेवा करें और लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें इसके साथ ही वो देश के विकास पर ध्यान देते हैं. हालांकि साक्षात्कार के दौरान प्रतियोगी छात्राओं से कुछ ऐसे भी सवाल पूछे जाते हैं जिससे उनके आईक्यू लेवल का अंदाजा लगाया जा सके.

कईबारगी तो ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिसे सुनकर सारे कैंडीडेट असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं और अपने हाथ में आई नौकरी को भी गंवा देते हैं.

आज हम आपके सम्मुख कुछ ऐसे सवालों का ही जखीरा लेकर आएं हैं जो देखने में तो काफी आसान होते हैं लेकिन इसके बाद भी वो इसके जवाब में अटक जाते हैं और हाथ में आई नौकरी को यूं ही गंवा देते हैं.

सवालः भारत में ‘पाकिस्तान’ नाम की जगह कहां पर है?
जवाबः भारत के बिहार राज्य में स्थित पूर्णिया जिला से 30 किलोमीटर दूर एक गांव है जिसका नाम पाकिस्तान है.

सवालः किस देश को मिनी पंजाब कहा जाता है?
जवाबः कनाडा एक ऐसा देश हैं, जहां पंजाबियों की संख्या बहुत ज्यादा है और इसी कारण इसे मिनी पंजाब कहा जाता है.

सवालः महिला का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं मगर उसका पति नहीं?
जवाबः विधवा रूप

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है मगर खाई नहीं जाती?
जवाबः खाने की थाली

सवालः वो कौन सी चीज है जो महिला साल में सिर्फ एक बार ही खरीदती है?
जवाबः राखी

सवालः शरीर के किस अंग में पसीना नहीं आता?
जवाबः होंठ

सवालः कौन सा जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाबः बिच्छू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here