जनरल नालेज एक ऐसा भंडार है जिसको जितना ग्रहण किया जाए उतना कम है, जनरल नालेज जिसको लेकर प्रतियोगी छात्राओं के अंदर असमंजस की स्थिति बनी रहती है, वो इसको लेकर कोचिंग संस्थानों में भी तैयारी करते हैं. इसके बाद भी वो कभी कभार साक्षात्कार के दौरान सवालों के हेरफेर में फंस जाते हैं, आज हम आपके सम्मुख कुछ ऐसे ही प्रश्नों को लेकर आए हैं जिसकी सहायता से आप इस तैयारी को और आगे बढ़ा सकते हैं.

सवालः ऐसी कौन सी मां है जो खुद तो काली है लेकिन उसके बच्चे नीले रंग के हैं?
जवाबः रेलगाड़ी, इसका रंग काला होता है और बाकी डिब्बों का रंग नीला होता है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसे खरीदने पर वो काली और इस्तेमाल करने पर लाल और इस्तेमाल करने के बाद सफेद हो जाती है?
जवाबः कोयला एक ऐसी चीज होती है जो खरीदने पर तो काला होता है और इस्तेमाल करने के दौरान लाल हो जाता है और अंत में फेंकने के दौरान सफेद हो जाती है.

सवाल: दुनिया का वह कौन सा देश है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना बिल्कुल फ्री है?
जवाब: लग्जमबर्ग. यह यूरोप का सातवां सबसे छोटा लेकिन अमीर देश है. यहां अब ट्रेन, ट्राम और बसों में आने जाने का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सवाल: मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
जवाब: ग्लेशियर.

सवाल: काली मिट्टी मुख्यतः किस फसल से सम्बंधित है?
जवाब: कपास से.

सवाल: विटामिन सी की कमी से क्या होता है?
जवाब: स्कर्वी.

सवाल: दुनिया में काले जंगल कहां पाए जाते हैं?
जवाब: जर्मनी. यह जर्मनी के बादेन-वुर्टेमबर्ग में स्थित है. दक्षिण-पश्चिम जर्मनी का यह इलाका जंगलों और पहाड़ों से घिरा है. हरे भरे इस जंगल को ब्लैक फारेस्ट नाम रोमनों ने दिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here