आज के इस दौर में प्रतियोगी परीक्षा में काफी विद्यार्थी भाग लेते हैं, लेकिन ऐसे में बेहद कम ही लोग होते हैं जो इस परीक्षा के सभी चरणों को पार कर समाजसेवा के लिए तैयार होते हैं. इस तरह की परीक्षाओं को लिए आपको कड़ी तपस्या, मेहनत और लगन की भी जरुरत होती है. इसमें कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो इंटरव्यू में आसान सवाल को भी घुमा फिरा कर पूछा जाता है, जिससे अभ्यर्थी का दिमाग किस तेजी से चलता है इस बात को जांचा जाता है.

सवालः वो कौन सा धर्म है जिसे आगे से पढ़ो या पीछे से इसका नाम नहीं बदलता है?
जवाबः ईसाई

सवालः लता मंगेशकर ने कितनी भाषाओं में कितने गाने गाए है?
जवाबः लता मंगेशकर का नाम कौन नहीं जानता है, बालीवुड की शायद ही कोई ऐसी अभिनेत्री हो जिसे लता जी ने अपनी आवाज दी हो, इन्होंने पूरे 20 भाषाओं में लगभग 25,000 गाने गाए हैं.

सवालः ‘टेबल फैन’ को अपने जीभ से रोकने वाले व्यक्ति का नाम क्या है?
जवाबः आस्ट्रेलिया में रहने वाले जोए एलिश ऐसे अनोखे व्यक्ति है जो तेज चलते हुए टेबल फैन को अपने जीभ से रोक लेते हैं, असल में इस बारे में उनका मानना है कि बचपन में एक बार इन्होंने ऐसा करने का अभ्यास किया था, तब उस समय उनकी जीभ कट गई थी, पर ये उन्हें ये काम करने में बड़ा मजा आया था इसलिए उन्होंने लगातार ये अभ्यास किया, जिसके परिणास्वरुप आज उनकी जीभ इतनी कठोर हो गई है कि ये आसानी से तेज चलते हुए टेबल को रोक लेते हैं और ऐसा करके उन्होंने अपने नाम एक एलग ही रिकार्ड दर्ज कर लिया है.

सवालः आंखों को झपकाना क्यों जरुरी होता है?
जवाबः जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हमारी आंखों की पलकें हमेशा झपकती रहती हैं असल में आंखों के अंदर कोई ऐसा नस नहीं होती है कि जिससे कि आंखों को आक्सीजन मिल सके, ऐसे में अगर हम अपनी आंखों को 30 सेकेंड्स से ज्यादा देर तक खुला रखते हैं तो उनमें जलन होने लगती हैं, आंखों को झपकाने के बाद ही इन्हें आक्सीजन मिल जाती है, इसलिए हमारी आंखों को झपकना बहुत जरुरी होता है, हम जितनी बार अपनी आंखें बंद करते हैं ये उतनी साफ भी हो जाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here